[ad_1]
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB,आरसीबी) की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम के गेंदबाजों ने पिछले कुछ मैचों में बैंगलोर की टीम को एकतरफा जीत दिलाई है। आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम की तरफ से सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं और अबतक 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुक हैं। चहल क्रिकेट के फील्ड के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी फोटो में लिखे गए कैप्शन हमेशा ही हर किसी का ध्यान खींचते हैं। केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद भी चहल ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लिखे कैप्शन को देखने के बाद युवराज ने उनको ट्रोल किया है।
युजवेंद्र चहल ने केकेआर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर दिनेश कार्तिक का विकेट अपने नाम किया था। इस जीत के बाद चहल ने ट्विटर पर टीम के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘सिम्फनी को कोई नहीं बजा सकता, इसको बजाने के लिए एक पूरे ऑर्केस्ट्रा लगता है। आज रात शानदार टीम एफर्ट।’
Tu kisi ko nahi marne de raha ! Lagta hai maidan par vapas aana padega ?! Great spell Yuzi top class ??
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) October 13, 2020
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने चहल की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘तू किसी को नहीं मारने दे रहा, लगता है मैदान पर वापिस आना पड़ेगा। बहुत शानदार स्पेल चहल,टॉप क्लास।’ युवराज सिंह के इस कमेंट के बाद ट्विटर पर लोगों ने युवी को याद दिलाया कि कैसे उन्होंने आईपीएल के एक मैच में चहल को लगातार तीन छक्के लगाए थे और युवराज से मैदान पर वापसी की थी अपील की। गौरलब है कि उस मैच में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे और चहल पर उन्होंने तीन छक्के लगाए थे, लेकिन चौथी गेंद पर वो आउट हो गए थे। युवराज इसी तरीके से आए दिन चहल के पोस्ट पर उनकी टांग खींचते रहते हैं।
[ad_2]