[ad_1]
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। आरसीबी के लिए जब दोनों साथ में बल्लेबाजी करते हैं, तब भी दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिलता है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) के खिलाफ एबीडी ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और आरसीबी ने 82 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के बाद कप्तान विराट ने एबीडी को सुपर-ह्यूमन बताया।
IPL 2020 RCBvKKR: एबीडी की ताबड़तोड़ फिफ्टी, पोलार्ड की कर ली बराबरी
केकेआर के खिलाफ जीत का क्रेडिट विराट ने एबीडी को दिया। एबीडी ने 33 गेंद पर नॉटआउट 73 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच चुने गए एबीडी ने इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत मजबूत टीम के खिलाफ शानदार जीत है। अब हमारे लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त होगा, इसकी शुरुआत अच्छी तरह करना अहम था। क्रिस मौरिस के आने से बॉलिंग यूनिट अब ज्यादा घातक दिख रही है।’
उन्होंने कहा, ‘हम इस स्कोर से खुश थे। पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी। लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन (डिविलियर्स) को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई।’ विराट ने कहा कि टीम 165 रन के करीब स्कोर बनाने की सोच रही थी लेकिन, ‘डीविलियर्स की बल्लेबाजी के कारण हम 195 रन का लक्ष्य दे सके। मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद शॉट लगाना शुरू कर दूंगा।’
आरसीबी के खिलाफ हार के साथ केकेआर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
उन्होंने कहा, ‘लेकिन वह आया और तीसरी गेंद से ही रन जुटाना शुरू कर दिया और उसने कहा कि उसे अच्छा लगा। मैंने कहा कि आप भले ही अन्य मैचों में कई लोगों को अच्छी पारियां खेलते देखोगे लेकिन एबीडी ही है जो ऐसा कर सकता है जो उसने किया। यह लाजवाब पारी थी। मैं खुश था कि हम इतनी अच्छी साझेदारी (नॉटआउट 100) निभा सके और मैं उसकी पारी को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह पर था।’