[ad_1]
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders, KKR) की ओर से पिछले साल आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 14 मैचों में 56.66 की औसत और 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 ठोके थे। रसेल के बल्ले से चार हाफसेंचुरी भी निकली थीं। वहीं इस साल रसेल सात मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 11.83 की मामूली औसत से और 142.00 के स्ट्राइक रेट से महज 71 रन ही बना सके हैं। सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के खिलाफ रसेल का फ्लॉप शो जारी रहा, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनको लेकर कई Memes वायरल हो रहे हैं।
आरसीबी के खिलाफ हार के साथ केकेआर के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ रसेल 10 गेंद पर 16 रन बनाकर इसुरु उडाना की गेंद पर आउट हो गए। रसेल ने पिछले साल कई मौकों पर केकेआर को अकेले दम पर जीत दिलाई थी, लेकिन इस साल उनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। आईपीएल के लीग दौर का पहला राउंड खत्म होने वाला है और रसेल ने अभी तक एक भी धमाकेदार पारी नहीं खेली है। केकेआर टीम मैनेजमेंट और फैन्स हर मैच में यह उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, लेकिन फिलहाल सबके हाथ निराशा ही लगी है।
IPL 2020 RCBvKKR: एबीडी की ताबड़तोड़ फिफ्टी, पोलार्ड की कर ली बराबरी
इस सीजन में रसेल को छह बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने क्रम से 11, 24, 13, 2, 5 और 16 रनों का योगदान दिया है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ट्रोल हो रहे हैं आंद्रे रसेल-
KKR fans to Andre Russell in IPL 2020 … pic.twitter.com/AUf4KzDo3O
— Rajan Singh??? (@RajanSi66128210) October 10, 2020
Andre Russell in IPL
2019. 2020 pic.twitter.com/onRGWCNuNb
— George Reddy (@georgereddyy) October 10, 2020
Andre Russell performance in #IPL :
2019 2020 pic.twitter.com/Dg0VMlC1zn— himanshu??♂️ (@Himanshu_s_7) October 10, 2020
Andre Russell in IPL 2020-@KKRiders pic.twitter.com/4la9bBkysZ
— TɪTTOɴ (@Jyotiprakash___) October 10, 2020
मैच की बात करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 194 रन बनाए। विराट और एबीडी के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी हुई। कप्तान विराट कोहली 28 गेंद पर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। विराट ने अपनी पारी के दौरान महज एक चौका लगाया। आरसीबी के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आरसीबी के खाते में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 10 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर आरसीबी तीसरे पायदान पर है।
[ad_2]